आबकारी विभाग की टीम ने गांव सामी में नकली देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री गांव में एक किराए के खेत में चल रही रही थी। हालांकि शराब फैक्ट्री पर काम करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन, आबकारी विभाग ने खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण देवंदा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोसल इलाके में अवैध शराब का कारखाना है। इसको आरोपी राजू बावरी खेत किराए पर लेकर चला रहा है। सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी रामसहाय जाट के नेतृत्व में प्रहराधिकारी महेश मील सहित टीम को मौके पर भेजा।
दबिश दी तो पता लगा कि सामी गांव के किराए के खेत में बने मकान में नकली शराब का कारखाना चल रहा था, जहां से टीम को 10 हजार खाली पव्वे जो, अलग-अलग देसी ब्रांड के थे। इसके अलावा 200 लीटर स्प्रिट और नकली शराब के पव्वों से भरे 6 कार्टन मिले। इसके अलावा पव्वे पैक करने वाली मशीन और कई होलोग्राम, खाली ढक्कन भी बरामद हुए। हालांकि इस दौरान फैक्ट्री का काम देख रहा आरोपी राजूराम बावरी मौके से फरार हो गया। प्रहराधिकारी महेश मील के अनुसार मौके पर पहुंची टीम ने खेत मालिक शंकरलाल कुमावत को गिरफ्तार किया।
