Home » राजस्थान » सीकर में शराब ठेके के पास महिला होमगार्ड से मारपीट:खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर आ रही थी; लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़ा

सीकर में शराब ठेके के पास महिला होमगार्ड से मारपीट:खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर आ रही थी; लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़ा

सीकर में महिला होमगार्ड की स्कूटी रोककर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस सीकर आ रही थी। इस दौरान रानोली के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

पुलिस ने बताया- होमगार्ड समदर खीचड़ (42) निवासी देवीपुरा (सीकर) वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी हुई है। 27 जुलाई को वह दोपहर के करीब 2:30 बजे ड्यूटी कर स्कूटी से सीकर आ रही थी। वह रायपुरा के शराब ठेका से थोड़ा आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवा कर मारपीट की।

पुलिस की हिरासत में आरोपी।
पुलिस की हिरासत में आरोपी।

लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़ा पुलिस ने बताया- महिला ने जब शोर-शराबा किया तो आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अरेस्ट कर ले गई। घटना में महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है।

महिला को जान से मारने की धमकी दी आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। होमगार्ड की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने दबिश देते हुए गोपनीय सूत्रों के आधार पर दो आरोपियों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोपाल (37) व बीरबल (29) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपी रानोली थाना क्षेत्र (सीकर) के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक