Home » राजस्थान » किशनगढ़ में जलापूर्ति मंगलवार तक पटरी पर लौटने की उम्मीद:केकड़ी से थड़ौली के बीच पाइपलाइन टूटने से आधे शहर के नलों में नहीं आ रहा पानी

किशनगढ़ में जलापूर्ति मंगलवार तक पटरी पर लौटने की उम्मीद:केकड़ी से थड़ौली के बीच पाइपलाइन टूटने से आधे शहर के नलों में नहीं आ रहा पानी

किशनगढ़ के बाशिंदों के लिए रविवार और सोमवार का दिन प्यास और परेशानी लेकर आया। बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत नसीराबाद पंप हाउस से आने वाली 1500 एमएम की सीमेंट पाइपलाइन शंभुपुरा बाइपास के नजदीक शुक्रवार रात 11:50 बजे फटने के कारण 50–60 एमएलडी पानी की सप्लाई ठप हो गई। नतीजतन, किशनगढ़ शहर के कई इलाकों में नलों से पानी नहीं टपका। बड़ी बात यह है कि बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत किसी भी स्थान पर पाइपलाइन डेमेज होने की स्थिति में अब तक किशनगढ़ की पेयजलापूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती रही है।

स्टील पाइपलाइन से जलापूर्ति जारी रही, लेकिन सीमेंट पाइपलाइन के बंद होते ही किशनगढ़ शहर की सप्लाई आधे से ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हो गई। ऑक्सो इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सुपरवाइजर ऑयल मंडल ने भरोसा दिलाया कि पाइपलाइन मंगलवार तक दुरुस्त हो जाएगी। किशनगढ़ शहर की जलापूर्ति के लिए मसानिया बालाजी में 22 एमएलडी स्टोरेज टैंक बना हुआ है। इसमें जो थोड़ा पानी बचा था, उससे शनिवार शाम की सप्लाई किसी तरह दे दी गई, लेकिन रविवार को नसीराबाद पंप हाउस से 18–19 घंटे की जगह केवल 9–10 घंटे ही पंपिंग हो पाई। स्टील पाइपलाइन के माध्यम से पानी आधा मिला तो सप्लाई भी आधी हो गई। नतीजतन, रविवार को शहर के 17 जोन में ही पानी पहुंचा, जबकि बाकी 17 जोन में सोमवार को जलापूर्ति की जाएगी।

किशनगढ़ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता दीपक शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 82 जोन हैं। इनमें से 32 जोन को 72 घंटे में सप्लाई दी जाती है। इस बार आपात स्थिति में 17 जोन की बारी रविवार को आई और बाकी 17 जोन में सोमवार को पानी दिया जाएगा। मरम्मत पूरी होने के बाद मंगलवार से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

बीसलपुर से अजमेर तक आ रही मैन पाइपलाइन केकड़ी के भांसू बाइपास के पास टूटने के कारण विभाग ने 30 घंटे का शटडाउन लिया है। इस दौरान 93 एमएलडी पानी की सप्लाई कम हुई है। इसका असर किशनगढ़ के साथ अजमेर, ब्यावर, नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी और सरवाड़ जैसे इलाकों तक हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या:बहन के खिलाफ बोलने पर हुआ था विवाद, डेढ़ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद में खमनोर थाना सर्कल में हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इससे पूर्व