उदयपुर की कुराबड़ थाना पुलिस ने मारपीट और अपहरण के मामले में सोने की बाली और रुपए लूटने के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ जग्गु उर्फ चोटी पिता पुरा, शंकर लाल पिता खेमराज, भगवत सिंह पिता भंवरसिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 8 जुलाई 2025 को प्रार्थी गोविंद सिंह पिता जोधसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह रात करीब 11 बजे होटल रामबाण पर गया था। जहां जगदीश उर्फ जग्गू और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की और अपहरण करते हुए 7000 रुपए छीन लिए।
साथ धमकाते हुए जबरन मेरे कान में पहनी सोने की बाली भी उतरवा ली। इधर, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग ली गई एक कार भी जब्त की है। पुलिस इनसे आगे पूछताछ कर करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
