चौमूं पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है। आरोपी ने बाइक सीकर से चुराने की बात कबूल की है।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि चेकिंग अभियान में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ की। जांच में पता चला कि बाइक सीकर से चोरी की गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थानागाजी अलवर निवासी दिनेश कुमार बावरिया (22) पुत्र सावताराम बावरिया के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने सीकर से बाइक चोरी करने की बात कबूल की। वह जयपुर में भी बाइक चोरी करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने चोरी की बाइक को मौके से बरामद कर थाने ले आई।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इससे उसकी अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।
