Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, 8 सितंबर को प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, 8 सितंबर को प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी कार्यवाही

जयपुरः विधानसभा का मानसून सत्र 8 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगा. गृह विभाग से जुड़ी अधिसूचनाएं मंत्री जवाहर सिंह बेढम सदन के पटल पर रखेंगे. राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत घोषित किया. मोबाइल वेटरनरी यूनिट एवं इससे संबंधित सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया.

अत्यावश्यक सेवा घोषित करने पर हड़ताल किए जाने का प्रतिषेध किया गया. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 329 की उपधारा (4) के खंड (जी) के तहत राजस्थान फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के सभी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों को सम्मिलित किया. किसी भी कार्यवाही के दौरान जांच या विश्लेषण के लिए विधिवत प्रस्तुति, किसी भी मामले या चीज की जांच, विश्लेषण और रिपोर्ट करने के लिए एक सरकारी वैज्ञानिक विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित किया गया है.

7 वर्ष या उससे अधिक की सजा वाले किसी अपराध के घटित होने से संबंधित प्रत्येक सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी को अपराध को लेकर निर्देश, फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ को अपराध स्थल पर भेजेंगे. मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सम्मिलित की गई है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (राजस्थान) नियम, 2025 में संशोधन नियम को सम्मिलित किया गया.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन