Home » राजस्थान » जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने किया वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने किया वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।इस दौरान पटेल ने पड़सोली में वर्षाजनित परिस्थितियों का अवलोकन किया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली।

साथ ही मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार वर्षा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और प्रशासन को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करना होगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए।

प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिन परिवारों के घरों में पानी भर गया है,उनके लिए वैकल्पिक आश्रय स्थल पर भोजन,पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप सेट लगाकर शीघ्र पानी निकासी की जाए और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से फॉगिंग व जीवाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए।

साथ ही जोगाराम पटेल ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि फसल नुकसान, मकान क्षति और पशुहानि का वास्तविक आकलन कर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा यथासंभव मुआवजा एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और टीम भावना के साथ कार्य कर प्रत्येक जरूरतमंद तक समय पर राहत पहुंचाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी,पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा,अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू गोपाल परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित