Home » राजस्थान » किराना दुकान की तीन चोरियों का खुलासा, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार सालों से दुकान में हो रही चोरियों का मास्टरमाइंड निकला पुराना नौकर

किराना दुकान की तीन चोरियों का खुलासा, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार सालों से दुकान में हो रही चोरियों का मास्टरमाइंड निकला पुराना नौकर

झालावाड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रायपुर कस्बे में एक किराना दुकान में लगातार हो रही तीन चोरियों का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी कमलेश कुमार मेघवाल पुत्र कन्हैया लाल (29) निवासी झीकड़ी थाना रायपुर को गिरफ्तार किया है,जो चार साल पहले इसी दुकान में काम करता था।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि रायपुर बस स्टैंड पर राजकुमार महाजन की एक किराना की दुकान है।उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 जून, 2025 की रात उनकी दुकान की टीन शेड काटकर लगभग 12 से 15 हजार रुपये नकद और लाखों का किराना सामान, जिसमें काजू, बादाम, अंजीर, पिस्ता, सिगरेट और पान मसाला शामिल था, चोरी हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह तीसरी बार था जब उनकी दुकान में चोरी हुई थी। इससे पहले 29 जनवरी, 2024 और 7 दिसंबर, 2024 को भी इसी तरह की घटना हुई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों से पूछताछ की और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी हर बार मुंह पर कपड़ा बांधकर और सीसीटीवी कैमरे बंद करके चोरी करता था।

तकनीकी सहायता और मनोवैज्ञानिक पूछताछ की मदद से पुलिस ने कमलेश कुमार को पकड़ा।पूछताछ में उसने तीनों चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।आरोपी ने बताया कि वह चार साल पहले इसी दुकान में नौकर के रूप में काम करता था,जिससे उसे दुकान की पूरी जानकारी थी।

पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए सामान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।इस मामले को सुलझाने में थानाधिकारी बन्नालाल,एएसआई ओम सिंह और कांस्टेबल अशोक और मुकेश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

झालावाड़ पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों,घरों और प्रतिष्ठानों में अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित