Home » राजस्थान » भरतपुर में स्टूडेंट के कड़े और मंगलसूत्र उतरवाए:सीनियर टीचर एग्जाम में 68 सेंटर बनाए, 12 टीम तैनात की गई

भरतपुर में स्टूडेंट के कड़े और मंगलसूत्र उतरवाए:सीनियर टीचर एग्जाम में 68 सेंटर बनाए, 12 टीम तैनात की गई

सीनियर टीचर एग्जाम के लिए भरतपुर में आज 68 सेंटर बनाए गए हैं। पहली पारी में 19 हजार 91 परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं। 13 सरकारी और 57 प्राइवेट स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। स

रकारी स्कूल में बने सेंटर पर 1 पर्यवेक्षक और प्राइवेट स्कूल में 2 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। पेपर से 1 घंटे से पहले अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री दे दी गई। सभी परीक्षार्थियों की गहनता से चेकिंग की गई। परीक्षार्थियों की चूड़ियां, गले की चैन, कड़े सेंटर के बाहर ही उतरवा दिए गए।

12 उड़न दस्ते की टीम रखेगी हर सेंटर पर नजर

हर रूम में 2-2 वीक्षकों को रेंडमाइजेशन के जरिए नियुक्त किया गया है। 2 परीक्षा केंद्र पर 1 उप समन्वयक तैनात किया गया है। हर सेंटर पर हथियारों के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा सेंटर पर नजर रखने के लिए 12 उड़न दस्ते की टीम तैयार की गई हैं। उड़न दस्ते की हर टीम ने 1 RAS, 1 RPS और 1 शिक्षा विभाग का अधिकारी तैनात किया गया है। हर सेंटर पर 2-2 वीडियो ग्राफर तैनात किए गए हैं। जो परीक्षार्थियों की एंट्री, वीक्षक रेंडमाइजेशन, पेपर खोलने, उड़न दस्ते द्बारा निरिक्षण और कॉपी पैक करने की वीडियो ग्राफी करेंगे।

बदन सिंह स्कूल के बाहर तैनात चेकिंग स्टाफ।
बदन सिंह स्कूल के बाहर तैनात चेकिंग स्टाफ।

एंट्री से पहले परीक्षार्थियों के चूड़ी, कड़े, मंगलसूत्र, चैन उतरवाए

आज सुबह 9 बजे सभी सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। पहली पारी का पेपर 10 बजे से शुरू हुआ। सभी परीक्षार्थियों की गहनता से चेकिंग की गई। महिला परीक्षार्थियों हाथों से चूड़ियां कड़े, गले से मंगलसूत्र, चैन को सेंटर के बाहर ही निकलवा दिया गया। दूसरी पारी का पेपर 3 बजे से शुरू होगा जो 5 बजकर 30 मिनट पर छूटेगा।

9 बजे सभी सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर में एंट्री नहीं दी गई।
9 बजे सभी सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर में एंट्री नहीं दी गई।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित