जोधपुर में RSS के सह सर कार्यवाह की तबीयत बिगड़ गई है। दत्तात्रेय होसबोले को बीपी हाई होने पर एम्स में भर्ती करवाया गया। एम्स के डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। एम्स हॉस्पिटल की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल , RSS जोधपुर प्रांत के विद्यानंद भाईसाहब, क्लेक्टर गौरव अग्रवाल और कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान भी एम्स पहुंचे हैं।
होसबोले आरएसएस के सर कार्यवाह सरसंचालक के बाद द्वितीय शीर्ष पदाधिकारी हैं। बता दें कि 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी। बैठक बाद भी RSS प्रमुख सहित कुछ पदाधिकारी रूके हुए थे। इनमें होसबोले भी शामिल थे। एसीपी छवि शर्मा, बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे भी मौके पर पहुंचे। वहीं शहर विधायक अतुल भंसाली सहित कई जन प्रतिनिधि भी एम्स पहुंचे हैं।


