अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित ARG सिटी बिल्डिंग के तीन फ्लैट के अंदर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित फ्लैट मालिकों की ओर से सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार आर्ग सिटी जयपुर रोड निवासी ऋत्विज गौड की ओर से थाने पर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसका ARG सिटी में फ्लैट है। जहां वह कभी कबार आकर रहता है। उसके मैनेजर अरुण कुमार ने सूचना दी की सभी फ्लैट के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ है। तब उसने जाकर अपने फ्लैट को चेक किया था।
पीड़ित ने बताया कि जब अपने फ्लैट पर पहुंचा तो चोरों ने फ्लैट और अलमारी के दरवाजे तोड़कर उसके फ्लैट से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। उसके पड़ोसी मयंक टांक के फ्लैट से भी सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित विदेशी मुद्रा भी चोरी कर ली गई।
तीसरी पड़ोसी एचएम जैन की फ्लैट में भी चोरी की वारदात हुई है। हालांकि उनके फ्लैट में क्या चोरी हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं है। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से चोरी हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
