Home » राजस्थान » युवक को घर से किडनैप कर मारपीट की थी:सीकर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, स्कॉर्पियो जब्त की

युवक को घर से किडनैप कर मारपीट की थी:सीकर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, स्कॉर्पियो जब्त की

सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने घर में सो रहे युवक को किडनैप कर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश, युवक को किडनैप कर भारिजा रोड पर ले गए थे और उससे बेरहमी से मारपीट की थी।

पुलिस को दी रिपोर्ट में चिंटू कुमार निवासी दांतारामगढ़ (सीकर) ने बताया था कि 18 अगस्त की रात वह अपने घर में सो रहा था। दिनेश कुमार प्रजापत अपने 5-6 बदमाश साथियों के साथ स्कॉर्पियो से आया। बदमाशों ने लाठी और सरियों से चिंटू के साथ मारपीट की और उसे जबरन गाड़ी में डालकर भारीजा रोड पर ले गए। वहां बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। चिंटू किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला जिसके बाद बदमाश भी फरार हो गए।

पुलिस की हिरासत में आरोपी और जब्त की गई स्कॉर्पियो गाड़ी।
पुलिस की हिरासत में आरोपी और जब्त की गई स्कॉर्पियो गाड़ी।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आज दो आरोपियों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय मावलिया और भरत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपी जीणमाता थाना क्षेत्र सीकर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। वहीं, पुलिस ने इससे पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो जेल में हैं।

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि इस मामले में अन्य फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित