Home » राजस्थान » खाटूश्यामजी मंदिर दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा मंदिर:मंदिर कमेटी का आदेश- वीकेंड और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी पर दोपहर में भी होंगे दर्शन

खाटूश्यामजी मंदिर दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा मंदिर:मंदिर कमेटी का आदेश- वीकेंड और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी पर दोपहर में भी होंगे दर्शन

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच सीकर में खाटूश्याम मंदिर कमेटी की ओर से दोपहर में 2 घंटे तक मंदिर में बाबा के पट बंद रखने की घोषणा की गई है। इस संबंध में मंदिर कमेटी ने आदेश जारी किया है।

मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान के अनुसार- बाबा के पट शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी को छोड़कर अन्य दिन सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 से 4 बजे तक बंद रहेंगे। ऐसे में भक्त इसके बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे। फिलहाल यह निर्णय आगामी आदेशों तक मान्य रहेगा।

मंदिर में तिलक के दौरान कई घंटे तक बंद रहता है मंदिर

बता दें कि हर अमावस्या और विशेष पर्वों पर बाबा खाटूश्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है। इसलिए मंदिर को करीब 18 से 19 घंटे तक बंद रखा जाता है। अब 1 मई को बाबा खाटूश्याम का तिलक होना है। ऐसे में 30 अप्रैल की रात 10 बजे से मंदिर में दर्शन बंद हो जाएंगे जो 1 मई की शाम 5 बजे शुरू होंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गोगुंदा हाईवे पर हादसा:केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा