Home » राजस्थान » ऋषभदेव थाने में चोरी के आरोपी की मौत:थाने और अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा, हत्या का लगाया आरोप

ऋषभदेव थाने में चोरी के आरोपी की मौत:थाने और अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा, हत्या का लगाया आरोप

उदयपुर की ऋषभदेव पुलिस थाने में चोरी का माल खरीदने के आरोप में थाने लाए डूंगरपुर के बिछीवाड़ा के एक आरोपी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसकी तबियत खराब हो गई और उसे तत्काल अस्पताल ले गए। इधर, वहां पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और अस्पताल के वहां पर हंगामा हुआ और अपना विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाणा गांव में चोरी के मामले को लेकर ऋषभदेव पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में पूछताछ के लिए डूंगरपुर बिछीवाड़ा निवासी सुरेश पंचाल (55) पुत्र हाकर चन्द पंचाल को आज दोपहर में लेकर आई।

शाम को थाने में सुरेश की अचानक तबियत खराब हुई। पुलिस उसे तुरंत ऋषभदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई और इस बीच वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली वे ऋषभदेव पहुंचे। मौत की खबर सुनकर परिजनों और पंचाल समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने थाने के बाहर और अस्पताल में रात को विरोध जताते हुए अपनी बात रखी। परिजनों ने इसको लेकर हत्या का आरोप लगाए।

इस बीच माहौल को देखते हुए डिप्टी राजीव राहर, तहसीलदार विरेन्द्र सिंह राठौड़, कल्याणपुर, खेरवाड़ा, पहाड़ा थाना का जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया। रात तक वहां जुटे परिवार, समाजजन के साथ बातचीत चल रही थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गोगुंदा हाईवे पर हादसा:केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा