बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर घसियार में बेकाबू होकर पलट गया। केमिकल के कारण टैंकर में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। हादसे के बाद सड़क पर केमिकल फैल गया और ट्रैफिक जाम हो गया। करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।
हेडकांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजसमंद के भीम निवासी धर्मसिंह रावत रविवार को गुजरात से सीमेंट बनाने में काम आने वाले केमिकल से भरा टैंकर लेकर ब्यावर जा रहे थे। रात 1:30 बजे वह गोगुंदा हाईवे पर घसियार पहुंचे। वहां ढलान में टैंकर बेकाबू हो गया। टैंकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इसके बाद करीब 200 मीटर तक घसीटता गया। उसमें आग लग गई।
चालक धर्म सिंह टैंकर के केबिन में फंस गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। अंदर फंसे चालक की जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान गोगुंदा से उदयपुर की तरफ आने वाले हाइवे की लेन पर ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलने पर बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड को बुलाया। फिर आग पर काबू पाया गया। चालक के शव को केबिन से बाहर निकाल कर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। टैंकर को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे रखवाया गया। इस काम में करीब 3 घंटे लग गए। इसके बाद यातायात सुगम हुआ। सोमवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया।
हादसे से पहले भाई को फोन, बोला- खाना खाने आ रहा हूं
चालक धर्म सिंह के चचेरे भाई का अंबेरी में ढाबा है। रात 12 बजे धर्मसिंह ने भाई को फोन कर बताया था कि वह गोगुंदा से निकला है। खाना खाने ढाबे पर आएगा। इसके बाद भाई उनका इंतजार कर रहा था। एक घंटे तक धर्म सिंह के नहीं पहुंचने पर भाई ने उन्हें फोन किया, जो बंद मिला। इसके 1:30 बजे हादसे की सूचना मिल गई।
