Home » राजस्थान » उदयपुर में 1200 किलो नकली पनीर नष्ट करवाया:देहलीगेट-नवानिया में CMHO की कार्रवाई, बाजार भाव से 100 रुपए कम में बेच रहे थे

उदयपुर में 1200 किलो नकली पनीर नष्ट करवाया:देहलीगेट-नवानिया में CMHO की कार्रवाई, बाजार भाव से 100 रुपए कम में बेच रहे थे

उदयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को देहलीगेट स्थित दो दुकानों से नकली पनीर और मावा जब्त किया। सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि नाकोड़ा एजेंसी और नाकोड़ा जनरल स्टोर पर छापेमारी में क्रमशः 32 और 34 किलो पनीर मिला, जो बाजार भाव से 100 रुपए प्रति किलो कम दाम पर बेचा जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस की मदद से पूछताछ की तो पता चला कि पनीर नवानिया स्थित रामेश्वर एग्रो में तैयार किया जा रहा है। कंपनी के मालिक रमेश डांगी की फैक्टरी से 250 किलो और नकली पनीर जब्त किया गया। विभाग ने कंपनी द्वारा विभिन्न दुकानों में सप्लाई किए गए 1200 किलो से अधिक पनीर को नष्ट करवा दिया।

टीम ने दोनों दुकानों और सप्लाई वाहन से कुल पांच सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं। सब-स्टैंडर्ड पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गोगुंदा हाईवे पर हादसा:केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा