Home » राजस्थान » रिश्वत प्रकरण में आरोपी विधायक जयकृष्ण पटेल की जमानत खारिज:कोर्ट ने कहा- जमानत दी तो समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, अनुसंधान भी प्रभावित कर सकता है

रिश्वत प्रकरण में आरोपी विधायक जयकृष्ण पटेल की जमानत खारिज:कोर्ट ने कहा- जमानत दी तो समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, अनुसंधान भी प्रभावित कर सकता है

विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों को डिलीट करने की एवज में मांगी गई रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार बीएपी विधायक जय कृष्ण पटेल की जमानत याचिका को आज एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया।

विधायक की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि आरोपी निर्वाचित विधायक हैं। उस पर आम नागरिकों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने, उनके हितों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी हैं। लेकिन उस पर इस तरह के आरोप लगे हैं। ऐसे में अगर विधायक को जमानत दी जाती है तो इसका समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं।

वहीं वर्तमान विधायक होने के कारण वह अनुसंधान को प्रभावित भी कर सकता हैं।

रिश्वत की शेष राशि भी नहीं हुई बरामद विधायक के अधिवक्ता आशु सिंह शेखावत ने बहस करते हुए कहा कि परिवाद में ढ़ाई लाख रुपए रिश्वत की राशि मांगना बताया गया हैं। लेकिन विधायक पर ढ़ाई करोड़ रुपए का आरोप लगाया गया हैं। परिवाद के बाद सत्यापन वर्ताओं में किसी भी तरह की रिश्वत की राशि मांगने की बात सामने नहीं आई हैं।

विधायक को केवल राजनीतिक द्वेषता के चलते फंसाया जा रहा है। परिवादी के अलावा सभी गवाह लोकसेवक हैं। जिन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता हैं। ऐसे में जमानता का लाभ दिया जाए।

जिसका विरोध करते हुए विशिष्ठ लोक अभियोजक शालिनी गौत्तम ने कहा कि विधायक पर गंभीर आरोप हैं। इनके पीए रोहिताश्व उर्फ रोहित मीणा की तलाश अभी भी जारी हैं। प्रकरण में अभी रिश्वत की राशि में से 83 हजार रुपए की बरामदगी नहीं हुई हैं। ऐसे में आरोपी को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

रिश्वत लेते पहली बार विधायक हुआ गिरफ्तार करीब 19 दिन पहले 3 मई को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। राजस्थान में यह पहली बार है, जब किसी विधायक को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया।

विधानसभा में लगाए खनन विभाग से जुड़े सवालों को वापस लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण ने 10 करोड़ की डिमांड की थी। बाद में 2.5 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था। जिसके बाद एसीबी ने 20 लाख रुपए लेते विधायक को गिरफ्तार किया गया था।

जयकृष्ण पटेल के जयपुर में ज्योति नगर स्थित सरकारी क्वार्टर पर रिश्वत ली गई थी। एसीबी की टीम विधायक के आवास पर पहुंची, उससे पहले विधायक का व्यक्ति रिश्वत के 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जिसे रिश्वत की राशि के साथ एसीबी ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के