Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में पहली बार आयोजित होगी आर्मी-डे परेड

राजस्थान में पहली बार आयोजित होगी आर्मी-डे परेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत देशभर के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है, सेना ने निर्णय लिया है कि आर्मी-डे परेड का आयोजन पहली बार राजस्थान में 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज सेना मुख्यालय में सेना प्रमुख और वरिष्ठ जनरलों से मुलाक़ात कर इस सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए इसे “योजनाबद्धता, सटीकता, तकनीक और संयुक्तता का आदर्श उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भारत ने गहरी चोट की, निर्णायक जवाब दिया, अपने शर्तों पर स्थिति को नियंत्रित किया और स्पष्टता एवं आत्मविश्वास के साथ संघर्ष का समापन किया।

भारतीय सैनिकों की भावना पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय सैनिक की सोच सदैव तेज, क्रियाशीलता स्थिर और संकल्प अडिग रहता है।”

माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य प्रशासन, जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमान को परेड के सुचारू और भव्य आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग देने की तैयारी में जुटा है। इस अवसर पर अत्याधुनिक हथियारों की भव्य प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जो सेना की ताकत और तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित करेगी। राजस्थान के युवा इस अवसर को देखने के लिए उत्साहित हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के