धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाता था। इन खातों का उपयोग साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जाता था।
भरतपुर रेंज के आईजी कैलाश विश्नोई के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने आरोपी विष्णु गुर्जर (25) को गिरफ्तार किया। आरोपी खूले का पुरा, थाना आंगई, धौलपुर का रहने वाला है।
मामला 5 जून को सामने आया, जब एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि विष्णु ने उसे और उसके दोस्त को बहला-फुसलाकर बैंक खाते खुलवाए और फिर उनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया।
जांच में पता चला कि आरोपी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देता था। पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाता था और फिर इन खातों का उपयोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी में करता था। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
