Home » राजस्थान » महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने जॉइन की बीजेपी:कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने किया प्रेरित, ऐसे समय भी विपक्ष कर रहा था कुटिल राजनीति

महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने जॉइन की बीजेपी:कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने किया प्रेरित, ऐसे समय भी विपक्ष कर रहा था कुटिल राजनीति

राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अरूणा गौड सहित आज करीब 200 से अधिक महिलाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।

इस मौके पर अरूणा गौड़ ने कहा- पहलगाम हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। जबकि विपक्ष उस समय कुटिल कटाक्ष राजनीति कर रहा था। उन्होंने कहा- हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया।

ऑपरेशन सिंदूर ने हमें झकझोर दिया और इसी से प्रेरित होकर आज हम सब महिलाएं बीजेपी में शामिल हुई हैं।

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी में ही महिलाओं को नेतृत्व का अवसर मिलता है

इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर अरूणा गौड सहित अनेक महिलाएं पार्टी से जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा- भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जहां महिलाओं को वास्तविक सम्मान और नेतृत्व का अवसर मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाएं पहले से अधिक सशक्त हो रही हैं और उन्हें सेना, प्रशासन और राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं।

सांसद शर्मा ने आगे कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी ने सैन्य ऑपरेशन की जानकारी साझा की, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वहीं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल ने भाजपा में शामिल होने वाली महिलाओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सदैव प्राथमिकता दी है और पहलगाम हमले के बाद देश की बेटियों और बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए कठोर निर्णय लिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के