Home » राजस्थान » नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर ने ली निर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर ने ली निर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जयपुर,  नगर निगम ग्रेटर द्वारा जल्द ही जयपुरवासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात दी जाएगी। जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएँ आकर खेलों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मीटिंग हॉल में वार्ड नं. 150 में रवींद्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी का शिलान्यास सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा व माननीय विधायक मालवीय नगर कालीचरण सर्राफ के कर-कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व निर्माण शाखा से संबंधित कार्यां की समीक्षा बैठक महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वार्डों में किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर द्वारा वार्डां में किये जा रहे विकास कार्यां के संबंध में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।
स्वस्थ जयपुर की तर्ज़ पर मालवीय नगर जोन में रवीन्द्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स एकेडमी में पाँच प्रकार के खेलों के मैदान होंगे। जिसके अंतर्गत् बैडमिंटन के दो खेल मैदान, टेनिस के दो खेल मैदान, बास्केटबॉल का एक खेल मैदान, क्रिकेट बॉक्स के तीन खेल मैदान, वॉलीबॉल के दो खेल मैदान बनाए जाऐंगे।
बैठक में महापौर ने प्रत्येक वार्ड में कराए गए 50-50 लाख रुपये के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही रामनिवास बाग में स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने, उद्यान के विकास कार्यों को करने, प्रगतिरत नाला सफाई, निगम मुख्यालय के कैंपस गार्डन एरिया में डबल बेसमेंट पार्किंग बनाए जाने की जानकारी भी ली।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के