जयपुर में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। शर्ट से फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह पेड़ से उसका शव लटका मिला। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
SHO (शिवदासपुरा) वीरेंद्र सिंह ने बताया- शिवदासपुरा के प्रहलादपुरा स्थित फैक्ट्री एरिया में रविवार सुबह पेड़ पर फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। पेड़ से शव लटका होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। मृतक ने अपनी शर्ट से फंदा लगाकर सुसाइड किया है। माना जा रहा है कि शनिवार देर शाम उसने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है, जिसके बाद ही सुसाइड के कारण का पता चल सकेगा।
