Home » राजस्थान » हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹1.25 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹1.25 करोड़ का डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर हनुमानगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अपने अभियान में आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हरि शंकर के कड़े निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना टाउन पुलिस ने 5 क्विंटल डोडा पोस्त की एक बड़ी खेप जब्त कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक कैंटर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है, जब तुम मादक पदार्थ में लग्जरी गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी मीनाक्षी के निकट पर्यवेक्षण एव थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
रविवार 6 जुलाई को जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे (भारतमाला रोड) पर चौहिलावाली के पास चक 30 एनडीआर पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान डोडा पोस्त से भरे कैंटर को एस्कॉर्ट कर रही यूपी नम्बर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया। इस गाड़ी का चालक अमनदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार अरोड़ा (34) निवासी बठिंडा, पंजाब था। उसके पीछे चल रहे पंजाब नम्बर के कैंटर को भी रोका गया, जिसका चालक जगराज सिंह पुत्र जीत सिंह जटसिख (46) निवासी बठिंडा, पंजाब था।
पुलिस ने कैंटर की गहन तलाशी ली तो पाया कि वाहन की बॉडी में नीचे की तरफ एक गुप्त केबिन बनाया गया था। इस गुप्त केबिन के अंदर डोडा पोस्त के कट्टों को छुपाया गया था। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गुप्त केबिन के ऊपर सब्जी की खाली कैरेट रखी हुई थी।
पुलिस ने दोनों तस्करों अमनदीप कुमार और जगराज सिंह को कैंटर में छिपाए गए 5 क्विंटल डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सुभाष चंद कच्छवा सहित एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल देवी लाल, चेतनप्रकाश, राजीव और चालक भीम सिंह शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines