Home » राजस्थान » चूरू में ‘ऑपरेशन वज्र’ का दम: रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गैंग पर बड़ी चोट

चूरू में ‘ऑपरेशन वज्र’ का दम: रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गैंग पर बड़ी चोट

जयपुर आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के ध्येय के साथ चूरू पुलिस की ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत संगठित गैंग्स के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के दो सक्रिय सदस्यों जीतू जोड़ी व प्रवीण जोड़ी की निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। बरामदगी में 4 पिस्टल, 8 मैगजीन और 101 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशानुसार रेंज में संगठित अपराधियों और गैंग्स द्वारा आमजन को धमकाकर रंगदारी/फिरौती मांगने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन वज्र’ चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एजीटीएफ चूरू के प्रभारी निश्चय प्रसाद आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और सीओ सुनील कुमार झाझड़िया के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली सुखराम चोटिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने प्रवीण सिंह जोडी निवासी जोडी पटटा सात्यु जो पहले से ही हिरासत में था, की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। प्रवीण की निशानदेही पर चूरू कस्बे के बीहड़ भूमि तारानगर रोड से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और एक देशी कट्टा सहित 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
वहीं रविवार 6 जुलाई को साथी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जोडी निवासी जोडी पटटा सात्यु, थाना भालेरी हाल सैनिक बस्ती से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जीतू जोडी के बताए अनुसार उसके सैनिक बस्ती स्थित मकान से दो पिस्टल, छह मैगजीन और 61 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जोडी और प्रवीण जोडी से हथियारों की प्राप्ति के स्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे रोहित गोदारा और वीरेंद्र सिंह चारण गैंग के सदस्य हैं। इन हथियारों और जिंदा कारतूसों के बारे में पूछने पर आरोपियों ने बताया कि इनका इस्तेमाल आसपास के इलाके में गैंग का संचालन करने, धनाढ्य व्यक्तियों से रंगदारी वसूलने, गैंग का भय कायम करने और गैंग के अन्य सदस्यों को हथियार सप्लाई करने के लिए किया जाता था।
पुलिस अब रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों के संबंध में भी पूछताछ और अनुसंधान कर रही है।
इस सफल कार्रवाई में की थाना कोतवाली से एएसआई वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, नवीन कुमार, विकास कुमार चालक अमजद, डीएसटी से कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह और एजीटीएफ टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines