जयपुर पुलिस ने 18 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ तस्कर को अरेस्ट किया है। वह 350 KM दूर से स्मैक तस्करी कर सप्लाई देने जयपुर आया था। शौक पूरे करने के लिए वह अपने सगे भाई के साथ मिलकर तस्करी करने लगा। सांगानेर सदर थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- स्मैक तस्करी में आरोपी कमलेश तंवर (21) पुत्र गोकुल तंवर निवासी अकलरा भालता झालावाड़ को अरेस्ट किया गया है। सांगानेर सदर इलाके में पुलिस ने सीएसटी के कॉन्स्टेबल राजेश की सूचना पर घेराबंदी कर उसका पकड़ा है। पुलिस को तलाशी में उसके पास 90 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपए है।
पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने भाई रामविलास तंवर से सप्लाई लेकर सांगानेर सदर के वाटिका में पवन गुर्जर को स्मैक देने आया था। मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए वह झालावाड़ से स्मैक की सप्लाई लाकर जयपुर शहर में तस्करों को करता था।
