Poola Jada
Home » राजस्थान » दो महीने में दो बड़ी चोरी, अब तक खुलासा नहीं:ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया, थानाधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े

दो महीने में दो बड़ी चोरी, अब तक खुलासा नहीं:ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया, थानाधिकारी को हटाने की मांग पर अड़े

उदयपुर के बाघपुरा थाना क्षेत्र में दो महीने में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया।

थानाधिकारी वेलाराम ने ग्रामीणों से समझाइश की। उन्होंने जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने। इससे पहले लोग चोरों की जल्द गिरफ्तारी और थानाधिकारी को यहां से हटाने की मांग करते रहे।

लोगों का कहना था कि दो दिन पहले भी एक चोरी हुई थी, जिसमें ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस अपने स्तर पर चोरों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रही। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने थानाधिकारी को हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि जल्द ही चोरों को नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

डेढ़ महीने पहले 8 मकानों के ताले टूटे थे

जानकारी अनुसार 31 मई को बाघपुरा कस्बे में देर रात अज्ञात चोरों ने 8 मकानों के ताले तोड़े थे। जिनमें दो मकानों से लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी। इसके बाद से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है।

वहीं, दूसरी वारदात गत 14 जून को देर रात मादड़ी गांव में हुई थी। जहां चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए। दोनों ही चोरियों में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गोगुंदा हाईवे पर हादसा:केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा