Home » राजस्थान » जयपुर में चलती बाइक पर महिला की चेन तोड़ी, VIDEO:बोली-थाने से 50 मीटर दूर वारदात; पुलिसकर्मी थे, चेतक भी लेकिन ध्यान नहीं दिया

जयपुर में चलती बाइक पर महिला की चेन तोड़ी, VIDEO:बोली-थाने से 50 मीटर दूर वारदात; पुलिसकर्मी थे, चेतक भी लेकिन ध्यान नहीं दिया

राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े एक बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी से जाती महिला के गले से सोने की चेन और पैंडल तोड़ लिया। घटना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। महिला बोली-मैं चिल्लाई। वहीं पास में पुलिसवाले थे। चेतक भी थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस अभी तक खाली हाथ है। घटना जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र के महिला थाना (साउथ) के पास सोमवार दोपहर 2.15 बजे के आसपास हुई।

मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार- पीड़ित महिला प्रेरणा जैन (35) मानसरोवर में रहती हैं। उनके पति नवीन जैन स्वर्ण पथ पर मेडिकल शॉप चलाते हैं। सोमवार दोपहर 2.15 बजे प्रेरणा 6 साल की बेटी को सेक्टर 5 स्थित प्राइवेट स्कूल से स्कूटी पर लेकर घर लौट रही थी।

बेटी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। मानसरोवर के महिला थाना (साउथ) से 50 मीटर दूर बाइक पर पीछे से आए एक बदमाश ने बाइक को स्कूटी के पास धीमा किया। इसके बाद प्रेरणा के गले पर झपट्‌टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। बदमाश ने टीशर्ट और जींस पहनी थी। हेलमेल नहीं लगाया था। उसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

प्रेरणा ने बताया- कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। बदमाश को जाते हुए देखा। स्कूटी वहीं रोककर चेक किया तो चेन और पैंडल गायब थे। मैंने शोर मचाते हुए लुटेरे का पीछा किया। लेकिन वह कुछ सेकेंड में ही आंखों से ओझल हो गया।

बेटी साथ होने के कारण मैं दूर तक उसका पीछा नहीं कर सकी। इसके बाद महिला थाने जाकर लिखित शिकायत दी।

पीड़ित महिला प्रेरणा जैन ने स्कूटी से बदमाश का पीछा किया लेकिन वह कुछ सेकेंड में ही गायब हो गया।
पीड़ित महिला प्रेरणा जैन ने स्कूटी से बदमाश का पीछा किया लेकिन वह कुछ सेकेंड में ही गायब हो गया।
पुलिसवाले खड़े थे, चेतक भी थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया

महिला ने बताया- जिस वक्त वारदात हुई। उस वक्त वहां पास ही पुलिसवाले खड़े थे। चेतक भी खड़ी थी। मैं चिल्लाती रही। खुद ही आरोपी का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। आरोपी वारदात कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटे हैं। अभी तक आरोपी का पता नहीं चला है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गोगुंदा हाईवे पर हादसा:केमिकल से भरा टैंकर ढलान में पलटा, चालक जिंदा जला; 3 घंटे तक लगा जाम

बड़गांव थाना क्षेत्र में गोगुंदा हाईवे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से आ रहा केमिकल से भरा