जयपुर में एक विवाहिता से घर में घुसकर रेप का मामला सामने आया है। बाहर खड़ा होकर पड़ोसी युवक निगरानी रखता रहा। घर में जबरन घुसे उसके दोस्त ने धमकी देकर रेप किया। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- करधनी की रहने वाली 21 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक आरोपी के पड़ोसी होने के कारण बातचीत और घर पर आना-जाना था। 31 जुलाई को घर के मेंबर अपने काम पर गए थे। पीड़िता घर पर अकेली ही थी। आरोप है कि दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी पड़ोसी अपने दोस्त के साथ घर आया। घर आने के दौरान उसका अनजान दोस्त जबरन घर के अंदर घुस गया। आरोपी पड़ोसी घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी करने लगा।
घर में घुसे पड़ोसी के दोस्त ने जोर-जबरदस्ती कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारने की धमकी देकर जबरन रेप किया। गाली-गलौच कर धमकाते हुए दोनों आरोपी वहां से चले गए। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने पड़ोसी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने गैंगरेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
