Home » राजस्थान » डिग्गी में डूबे दो भाइयाों की मौत:मामा के बेटे को डूबता देख बचाने कूदा था, मिट्टी में धंसता चला गया

डिग्गी में डूबे दो भाइयाों की मौत:मामा के बेटे को डूबता देख बचाने कूदा था, मिट्टी में धंसता चला गया

बीकानेर संभाग के रावला में पानी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में मामा-भुआ के बेटे थे। घटना रविवार शाम जिले के ग्राम पंचायत खानुवाली के गांव 4 बीडी में शाम 6 बजे क है।

हादसे में रामसिंह (40) और उसके मामा हरीश कुमार के 11 साल के बेटे गोविंद की मौत हो गई। गोविंद को डिग्गी में डूबता देख राम सिंह ने छलांग लगा दी थी। लेकिन, वह मिट्टी में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया।

सिलसिलेवार समझे पूरा घटनाक्रम…

खेत में काम कर रहा था रामसिंह

रविवार शाम करीब 6 बजे गांव 4 बीडी निवासी रामसिंह (40) पुत्र जगदीश खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान उसका 11 वर्षीय भांजा गोविंद पुत्र हरीश कुमार भी उसके साथ था। खेत में बनी पानी की बड़ी डिग्गी की सीढ़ियों पर बैठा गोविंद अचानक फिसल गया और पानी में गिर पड़ा। बचाने गया रामसिंह भी डूबा रामसिंह ने यह देख तुरंत डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन डिग्गी की मिट्टी में धंस जाने के कारण वह भी पानी से बाहर नहीं निकल सका।खेत के पास मौजूद अन्य किसानों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद गोविंद को बाहर निकाला और 365 हेड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

90 मिनट बाद मिला रामसिंह का शव वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों ने संदीप सिंह और सुरजीत सिंह के साथ मिलकर रामसिंह की तलाश की। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद रामसिंह का शव डिग्गी में मिला। हादसे की सूचना मिलते ही रावला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को रावला के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। सोमवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से