सीकर में स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस का लोगो,रेड- ब्लू लाइट और एस्कॉर्ट फ्लैग लगाकर बाउंसर्स घूम रहे थे। पुलिस ने पकड़ा तो बोले- वे पूर्व मंत्री के बेटे को एस्कॉर्ट कर रहे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी को एमवी एक्ट में जब्त किया गया।
सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया- पुलिस की तरफ से रोजाना पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
जयपुर से बीकानेर जा रहे थे
गश्त के दौरान जयपुर से बीकानेर की तरफ जाती एक गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी के ऊपर लाल- नीली लाइट,शीशे पर पुलिस का लोगो और गाड़ी के बोनट के पास एस्कॉर्ट फ्लैग लगा हुआ था। गाड़ी में ड्राइवर सहित चार लोग बैठे थे। पूछताछ में खुद को प्राइवेट बाउंसर्स बताया और कहा कि हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे को एस्कॉर्ट कर रहे हैं।
इस तरह से गाड़ी पर हूटर,लाइट,पुलिस का लोगों लगाकर प्राइवेट लोगों की ओर से किसी को एस्कॉर्ट करना नियमों के खिलाफ है। साथ ही यह एमवी एक्ट का भी उल्लंघन है। ऐसे में गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।
