Home » राजस्थान » सीकर में बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत का मामला:17 घंटे बाद धरना समाप्त,नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल भी मृतक के परिवार को सहायता राशि देंगे

सीकर में बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत का मामला:17 घंटे बाद धरना समाप्त,नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल भी मृतक के परिवार को सहायता राशि देंगे

सीकर के उद्योग नगर इलाके में शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से मजदूर भैरूसिंह की मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों सहित अन्य लोगों ने शनिवार रात से ही एसके अस्पताल में धरना शुरू कर दिया, जो दूसरे दिन रविवार को 17 घंटे बाद समाप्त हुआ।

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल भी धरना स्थल पहुंचे।
नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल भी धरना स्थल पहुंचे।

मृतक भैरूसिंह शेखावत (35) पुत्र बजरंगसिंह, झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव का रहने वाला था। वह वर्तमान में सीकर में आरटीओ ऑफिस के पास नारायण विहार फेज-2 में बन रही बिल्डिंग में मजदूरी करने के लिए रोजाना गांव से आता था। शनिवार दोपहर अचानक चौथी मंजिल से संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर गया। जब साथी मजदूर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां भैरूसिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक भैरोंसिंह सिंह(फाइल फोटो)
मृतक भैरोंसिंह सिंह(फाइल फोटो)

मृतक के परिजन और सर्वसमाज के लोग रात को ही अस्पताल पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। मामले में राजपूत सभा के महामंत्री गजेंद्रसिंह का कहना था कि हमारी मांग है कि बिल्डिंग मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके बाद आज दोपहर में नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल भी धरना स्थल पहुंचे।

यहां उन्होंने परिजनों के साथ प्रशासन,पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद सहायता राशि को लेकर समझौता हुआ। मृतक के परिवार को ढाई-ढाई लाख रुपए बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार,3 लाख रुपए नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल देंगे। साथ ही जनसहयोग से राशि जुटाई जाएगी। यदि सरकारी योजनाओं के लिए मृतक परिवार पात्र है तो उससे भी सहायता दिलवाई जाएगी।

धरने में,रामसिंह पिपराली,जितेंद्र सिंह कारंगा,वीरेंद्र सिंह दीपपुरा,लोकेश राठौड़ हुसैनपुरा, जितेंद्र सिंह रानोली,राहुल तिवाड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से