Home » राजस्थान » युवक पर हमले की फिराक में बैठे 18 बदमाश गिरफ्तार:दबिश के दौरान कई भागे; पुलिस ने 7 गाड़ियां जब्त की

युवक पर हमले की फिराक में बैठे 18 बदमाश गिरफ्तार:दबिश के दौरान कई भागे; पुलिस ने 7 गाड़ियां जब्त की

सीकर की सदर थाना पुलिस ने 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश युवक पर हमला करने की फिराक में बैठे थे। पुलिस ने इनके पास से 7 गाड़ियां जब्त की हैं।

सदर थानाधिकारी इन्द्रराज मरोड़ियाने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर भढाढर के करीब पहुंची, तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सूरज होटल रसीदपुरा पर करीब 20 से 30 लड़के 5-7 गाड़ियां लेकर खड़े हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

7 गाड़ियां जब्त की

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस और क्यूआरटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जब सभी टीमें मौके पर पहुंची तो कुछ लड़के तो वहां से भाग गए। वहीं 18 लड़कों को पकड़ लिया गया। इनके पास से दो स्कॉर्पियो, एक फॉरच्यूनर, तीन कैंपर और एक क्रेटा गाड़ी को जब्त किया गया है।

इनको किया गिरफ्तार

मामले में लक्ष्मणगढ़ और बलारां इलाके के रहने वाले रामकरण, अशोक, रणजीत, विजेंद्र, सोयल, अब्दुल, कुलदीप, साबिर, रहीस, रामस्वरूप, सलीम, मोहम्मद कैफ, नाहील, नयूम, खालिद,इस्तेखार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।

युवक पर हमला करने वाले थे

थानाधिकारी ने बताया कि सभी लड़के सीकर के किरडोली गांव के रहने वाले जुनैद के साथ मारपीट करने के लिए आए थे। लेकिन इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया। मामले में जुनैद के द्वारा रिपोर्ट दी गई है। उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से