उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर अलसुबह सोमवार को टैंकर पलटने से लगी आग में ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा अलसुबह करीब 4 बजे घसियार गांव के पास हुआ। एसिड से भरा टैंकर गोगुंदा से उदयपुर की तरफ आ रहा था। ढलान पर तेज स्पीड होने से वह अचानक बेकाबू होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर में आग लग गई।
ड्राइवर केबिन से बाहर निकल पाता। उससे पहले ही पूरा टैंकर आग की चपेट में आ गया और ड्राइवर की जलने से मौत हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत बड़गांव थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।

एक घंटे की मशक्कत से आग पर पाया काबू
टैंकर में आग की तेज लपटें देख हाईवे पेट्रोलिंग टीम और फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक को वन कर दिया। जिससे लंबा जाम लग गया। टैंकर की नंबर प्लेट भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
वहीं ड्राइवर के अधजले शव को पुलिस की मदद से एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया है। क्रेन की मदद से टैंकर को खड़ा कर साइड कराया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।
