मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 349.86 करोड़ रुपए की ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। समारोह राहुवास तहसील के डूंगरपुर गांव में दोपहर 2 बजे होगा। जहां किसान सम्मेलन, शिलान्यास कार्यक्रम एवं धन्यवाद समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विधायक रामविलास मीणा ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया है।
दौसा में विधानसभा उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है, ऐसे में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक राजेंद्र मीणा, भागचंद टांकड़ा, विक्रम बंशीवाल समेत कई मंत्री-विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।
कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 349.86 करोड़ रुपए लागत वाली ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना (तृतीय पैकेज (अ) लालसोट) का गत 10 जुलाई को कार्यादेश जारी किया गया। इस परियोजना में 302 गांवों एवं लालसोट शहर के लोगों को 33 हजार 460 घरों में नल कनेक्शन कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत 250 किलोलीटर से 2750 किलोलीटर क्षमता के आठ स्वच्छ जलाशयों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार इन्डावा (रीन्हो), टोडा टेकला, भगवतपुरा (लाड़पुरा), डिडवाना, पितलवास (अरनिया खुर्द) में पम्प हाउस बनेंगे।
