Poola Jada
Home » राजस्थान » मुख्य आगरा रोड पर तिलक हॉस्पिटल के पीछे व सरकारी डिस्पेंसरी के पास बहुउद्देशीय व वृहद बिल्डिंगों का निर्माण जोरो-शोरों पर

मुख्य आगरा रोड पर तिलक हॉस्पिटल के पीछे व सरकारी डिस्पेंसरी के पास बहुउद्देशीय व वृहद बिल्डिंगों का निर्माण जोरो-शोरों पर

जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों पर बेक टु बेक कार्रवाई करके बिल्डरों व निर्माणकर्ताओं के हौसलो को चकनाचूर करने का काम किया अपितु भय की स्थिति भी पैदा की | लेकिन एक तरफ तो जेडीए का पीला पंजा अवैध बिल्डिंगें,कॉलोनियों पर कहर बरपा रहा है वही दूसरी तरफ ध्वस्त की गई कॉलोनियों पर दोबारा निर्माण शुरू हो जाना जेडीए प्रवर्तन शाखा की कार्रवाइयों पर सवाल खड़े करता नज़र आ रहा है |

आपको बता दे कि जोन 10 में अवस्थित ग्राम बल्लूपुरा, केशव विद्यापीठ के पास जगदीश ताम्बी के फार्म हाउस जिला जयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है | जहां पर कृषि भूमि पर बिना जेडीए की स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें ‘शुभ एनक्लेव’ के नाम से ग्रेवल सड़क डाल कर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी साथ ही इस अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है |

तिलक हॉस्पिटल के पीछे प्लॉट संख्या 19,20

पूर्व में कार्रवाई के बावजूद चल रहा अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य

आपको बता दे कि जेडीए जोन 10 प्रवर्तन शाखा द्वारा इस कॉलोनी पर अब तक दो से तीन बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है | दिलचस्प तो यह है कि कॉलोनी निर्माणकर्ता द्वारा जेडीए प्रवर्तन शाखा और ग्राहकों को गुमराह करने के लिए कॉलोनी का नाम बदल दिया गया है | जब पूर्व में इस कॉलोनी में प्रवर्तन विभाग ने कार्रवाई की थी तब इस कॉलोनी का नाम “सत्यम एनक्लेव” था लेकिन अब इसका नाम बदलकर “शुभ एनक्लेव” कर दिया गया है | वर्तमान में इस कॉलोनी में धड़ल्ले से निर्माण अनवरत जारी है |

आगरा रोड पर अवैध निर्माणों की संख्या मे हो रही है बढ़ोतरी

मास्टर प्लान-2025 के अनुसार आगरा रोड का इलाका इकोलॉजिकल जोन में आता है। यहा पर नई कॉलोनी बसाने और किसी भी प्रकार के निर्माण पर माननीय न्यायालय द्वारा रोक लगी है। इसके बावजूद यह क्षेत्र अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण का गढ़ बना हुआ है

(1) आपको बतादे मुख्य आगरा रोड पर “तिलक हॉस्पिटल के पास चाणक्यपुरी स्थित भुखण्ड संख्या 19-20” में वृहद स्तर पर बिल्डिंग का निर्माण जोरो शोरो पर संचालित है सुत्रो के मुताबिक इस निर्माण पर जेडीए ने धारा 32-33 के नोटिस भी दिए गए थे लेकिन नोटिस का असर भी खास नजर नहीं आया नोटिस के बाद भी निर्माण अनवरत रूप से संचालित है।

(2) “आगरा रोड पर(इकोलॉजिकल जोन) सरकारी डिस्पेंसरी के पास” बहुउद्देशीय बिल्डिंग का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित है यहां पर बेसमेंट के साथ ग्राउंड फ्लोर पर पिल्लरों का निर्माण किया जा रहा है।

(3) मुख्य आगरा रोड,अखिला हॉस्पिटल के पास,एकता विहार में बेसमेंट में पिल्लर डालकर निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है गौरतलब है कि यह क्षेत्र इकोलॉजिकल जोन से प्रभावित होने पर यहां पर माननीय हाईकोर्ट के यथास्थिति के आदेश है फिर भी निर्माणकर्ता उक्त आदेशों परवाह करे बिना निर्माण कर रहे हैं।

अखिला हॉस्पिटल के पास,एकता विहार

जोन-13 में अवैध कॉलोनियों की भरमार
कानोता क्षेत्र में राठौड़ पेट्रोल पंप के सामने राम नगर के नाम से अवैध कॉलोनी पर पूर्व में तीन से चार बार ध्वस्तिकरण की कार्रवाई सुनिश्चित होने के बाद भी फिर से निर्माण संचालित हो गए हैं यहां पर बेसमेंट समेत दुकानों का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित है।
गौरतलब है कि जोन-13 का अधिकांश भाग कृषि भूमि पर है यहां पर कॉलोनाइजर्स द्वारा बिना अनुमति व स्वीकृति के कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है “सांवरिया रोड पर बसन्त विहार,सांवरिया घाम,नारायण रेजीडेंसी” बसाई जा रही है।

कुछ दिन काम रूका,अब निर्माण है जारी
कानोता में विनायक हॉस्पिटल के पास बेसमेंट समेत ग्राउंड फ्लोर पर पिल्लर डालकर छते डाली जा रही है गौरतलब है कि कुछ दिन तो यहां पर निर्माण कार्य रूक गया था लेकिन वर्तमान में निर्माण जोरो शोरो से रात दिन किया जा रहा है।

मुख्य आगरा रोड, सरकारी डिस्पेंसरी के पास

आखिर जब जेडीए द्वारा लगातार सभी कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है तो आखिर यह सभी कॉलोनियों में किसके आशीर्वाद से दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो जाता है ?

अब तो देखने की बात यह होगी कि क्या नवनियुक्त उपमहानिरीक्षक पुलिस,जविप्रा एवं मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन द्वारा इस मामले की जांच कर अवैध कॉलोनियों पर दोबारा हो रहे निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम देंगे या फिर इसी तरह का खेल यूं ही जारी रहेगा ?

विनायक हॉस्पिटल के पास जोन 13

शुभ एनक्लेव जामडोली

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से