किशनगढ/जयपुर (सुनील शर्मा) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को अपने किशनगढ़ आवास पर जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं।इस जनसुनवाई में अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए स्थानीय नागरिकों,प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं मंत्री चौधरी के समक्ष रखीं।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान को लेकर निर्देशित किया।केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनसेवा ही हमारे दायित्व का मूल आधार है और लोक-कल्याण ही हमारी प्राथमिकता। आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से देखें और जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ आमजन के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
