Home » राजस्थान » जयपुर विकास प्राधिकरण का पेच वर्क का महाअभियान जोरो पर

जयपुर विकास प्राधिकरण का पेच वर्क का महाअभियान जोरो पर

जयपुर(सुनील शर्मा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रविवार को निरंतर कार्य करते हुए जयपुर में हुई अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत एवं पेच रिपेयर कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।इस अभियान का मुख्य, उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करना है।

जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में शहर में निरंतर हो रही अतिवर्षा से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों के क्रम में जेडीए ने अपने अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित रुप से पेच रिपेयर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।जिसके पश्चात अभियंताओं द्वारा मौके पर जाकर नियमिति रूप से युद्ध स्तर पर पेच रिपेयर एवं सड़क मरम्मतीकरण कार्य किया जा रहा है का जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। अभियंताओं द्वारा अवकाश के दिन भी निरंतर पेच रिपेयर एवं मरम्मत्तीकरण कार्य किया गया है।

जेडीसी ने बताया कि आमजन को अति वर्षा से उत्पन्न किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े,इस हेतु जेडीए हर समय अलर्ट मोड पर है। जेडीए द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी तरह की समस्या, संज्ञान में आते ही तुरंत रूप से उसका निस्तारण जा रहा है।

जेडीए द्वारा जीएसबी,डब्ल्यूबीएम,मिट्टी के कट्टे,कोल्ड मिक्स,रोड एम्बुलेंस, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है।इसके साथ ही विशेष रूप से सीवर लाइन,पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन,टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं।

जेडीए द्वारा रविवार को अजमेर रोड एलिवेटेड रोड,बड़ के बालाजी अजमेर रोड,कालवाड़ रोड,लाखना रोड,वाटिका इन्फोटेक सिटी,अजमेर रोड,विद्युत नगर रोड,गांधी पथ वेस्ट अंबाबाड़ी सर्किल, कुंडा रोड,विद्युत नगर,नेवटा रोड, मणिपाल से सांझरिया रोड,होटल हाईवे किंग से मणिपाल तक,गोपालपुरा रोड, सालिग्रामपूरा रोड,बीलवा रोड,महिमा पिनाक रोड,इन्दुनी फाटक के पास, वीआईटी रोड एनआरआई जंक्शन के पास,कैलगिरी रोड वंदे मातरम सर्कल, वंदे मातरम रोड इत्यादि स्थानों पर पेच रिपेयर कार्य किये गए है।गौरतलब है कि जेडीए द्वारा वर्षा के दौरान ही गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा था। कुछ स्थानों पर नालों की सफाई भी करवाई गई है।

वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु बाढ नियंत्रण हेतु केन्द्रीय बाढ नियंत्रण केन्द्र बनीपार्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार उप बाढ नियंत्रण केन्द्र स्वेज फार्म कम्युनिटी सेंटर जोन-5, वैशाली नगर कम्युनिटी सेंटर जोन-7 एवं दांतली जोन 9 में एवं विद्याधरनगर सेक्टर-4 में निर्मित सामुदायिक केन्द्र, अधिशाषी अभियंता जोन 2, सामुदायिक केन्द्र सायपुरा, जयपुर अधिशाषी अभियंता जोन-8, सामुदायिक केन्द्र पालडी मीणा, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-10, मुहाना मण्डी, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-11 एवं हाथोज, जेडीए स्कीम, अधिशाषी अभियंता जोन 12ए, सहित आठ स्थानो पर स्थापित किये गए हैं। जहॉ प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जा रहा है।

जेडीए ने आमजन से अपील की है कि वे कार्य की प्रगति के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर भविष्य में ऐसी आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व में दीर्घकालिक योजनाएं भी तैयार की जा रही है।यह अभियान निश्चित ही शहरवासियों के लिए राहतदायक सिद्ध होगा और जयपुर की सड़क व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं नेतृत्व में गत सप्ताह हुई भारी बारिश के बीच जेडीए के समस्त अभियंता अलर्ट मोड पर अपने अपने फील्ड में रहते हुए शहर में हुई जलभराव की समस्याओ के निराकरण हेतु पंपों से पानी निकालने और नालों पर जमे कचरे को हटाने का कार्य करवाया गया।

जेडीए की टीमें युद्धस्तर पर निरंतर बचाव कार्य कर रही हैं।वर्षा के दौरान ही शहर में जगह—जगह ट्रैक्टर ट्रॉली में डब्ल्यूएमएम,मोर्रम,मिट्टी के कट्टों से गड्ढों को भरवाया गया।जेडीए का प्रयास है कि आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात उपलब्ध करवाया जाये।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से