आमेट में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमसिंह चुण्डावत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ सहित विभिन्न आपराधिक मामलों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था।
इस अभियान के दौरान पुलिस की विशेष टीम को किशनपुरिया से घोसुण्डी जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विनोद कुमार बताया।
विनोद कुमार के कब्जे से तीन प्लास्टिक की थैलियां मिलीं। जांच करने पर उनमें अवैध डोडा चूरा और गांजा पाया गया। पहली थैली में पीसा हुआ डोडा चूरा 1 किलो 170 ग्राम था। दूसरी थैली में भरे डोडा चूरा का वजन 1 किलो 700 ग्राम निकला। तीसरी थैली में भरे हुए गांजे का वजन 1 किलो 350 ग्राम था। अभियुक्त की तलाशी में एक मोबाइल फोन, 1900 रुपए नगद और उसका आधार कार्ड भी मिला। मामले की जांच थानाधिकारी केलवा को सौंपी गई है और अभियुक्त से पूछताछ जारी है।
