Home » राजस्थान » कॉन्स्टेबल की पत्नी की मौत-तीसरे दिन हुआ पोस्टमॉर्टम:फंदे पर लटकी मिली थी स्टेनोग्राफर, परिजनों ने पति पर हत्या के लगाए आरोप-5 बिंदुओं पर बनी सहमति

कॉन्स्टेबल की पत्नी की मौत-तीसरे दिन हुआ पोस्टमॉर्टम:फंदे पर लटकी मिली थी स्टेनोग्राफर, परिजनों ने पति पर हत्या के लगाए आरोप-5 बिंदुओं पर बनी सहमति

पाली में कॉन्स्टेबल की पत्नी के सुसाइड के मामले में मौत के तीसरे दिन सोमवार 4 जुलाई को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। परिजन शव लेकर धरने पर बैठे हुए थे, जो सोमवार 4 अगस्त को पोस्टमॉर्टम के लिए सहमत हुए। परिजनों ने कॉन्स्टेबल पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

मामले में पुलिस को 5 पॉइंट पर पूरे मामले की जांच करने का ज्ञापन सौंपा है। जिस पर सहमति बनने पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। समझाइश के दौरान ASP विपिन कुमार शर्मा, ASP महिला अनुसंधान सेल नरेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला थानाप्रभारी कमला लौहार मौजूद रहे।

पहले पढ़िए पूरी टाइमलाइन

राशमी SDM ऑफिस में स्टेनोग्राफर थी पाली शहर के पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल हरीश पुलिस लाइन के सामने राजीव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसकी पत्नी पूजा (27) चित्तौड़गढ़ के राशमी SDM ऑफिस में स्टेनोग्राफर लगी हुई थी। वह पाली आई हुई थी। शनिवार 2 अगस्त की सुबह हरीश सब्जी लेने गया था और घर पर पूजा अकेली थी। जब हरीश वापस लौटा तो पूजा का शव फंदे पर लटका मिला। मामले में मृतका पूजा के पीहर पक्ष के लोगों ने हरीश पर पूजा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि हरीश का एक दोस्त रात को आया था। उसके बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। वह दोस्त कौन था उसकी जांच कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

पाली में बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर सोमवार सुबह धरने पर बैठे मृतका के परिजनों से समझाइश करते हुए पुलिस अधिकारी।
पाली में बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर सोमवार सुबह धरने पर बैठे मृतका के परिजनों से समझाइश करते हुए पुलिस अधिकारी।

मृतका के परिजनों ने इन बिंदुओं पर जांच की मांग की

  • नामजद आरोपी को गिरफ़्तार किया जाए।
  • मई महीने से आज तक की हरीश की मोबाइल कॉल डिटेल निकाली जाए।
  • आरोपी हरीश के दोस्त को भी गिरफ्तार किया जाए।
  • मृतक पूजा की बैंक डिटेल निकाली जाए।
  • मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाए।
पूजा ने हरीश से 7 महीने पहले लव मैरिज की थी। परिजन का आरोप है कि शादी के बाद पूजा और हरीश के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था।
पूजा ने हरीश से 7 महीने पहले लव मैरिज की थी। परिजन का आरोप है कि शादी के बाद पूजा और हरीश के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था।

7 महीने पहले हुई थी शादी बता दे कि श्रीगंगानगर जिले के दोओ गांव निवासी कॉन्स्टेबल हरीश कुमार पाली पुलिस लाइन में तैनात है। 15 दिसम्बर 2024 को उसने श्रीगंगानगर जिले के करणपुर निवासी पूजा से शादी की थी। पूजा चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी SDM ऑफिस में स्टेनोग्राफर पद पर लगी हुई थी। वह अपने पति के पास पाली आई थी। दोनों माउंट आबू घूमने भी गए थे। 2 अगस्त की सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच हरीश सब्जी लेने गया था। वापस लौटा तो पूजा का शव फंदे पर लटका मिला था। दोनों की शादी को अभी सालभर भी नहीं हुआ था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

स्टेनोग्राफर पूजा ने पाली में जिस कमरे में सुसाइड किया है, उसे पुलिस ने सील कर दिया।
स्टेनोग्राफर पूजा ने पाली में जिस कमरे में सुसाइड किया है, उसे पुलिस ने सील कर दिया।
पूजा की बड़ी बहन ममता ने हरीश और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूजा की बड़ी बहन ममता ने हरीश और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हरीश (बीच में) के खिलाफ पूजा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरीश (बीच में) के खिलाफ पूजा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण:सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की; बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिले

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से