मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली, सूरवाल क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान चकचैनपुरा में जनसुनवाई की और अधिकारियों को तुरंत राहत देने के निर्देश दिए।
इधर, राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। मौसम खुलने से एक बार फिर से गर्मी और उमस बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष राज्य में 5 से 7 अगस्त तक मौसम ड्राय रहने और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ से होकर गुजर रही है। इस कारण अगले कुछ दिन राजस्थान में लोगों को भारी बारिश से राहत रहेगी।
वहीं, टोंक में रविवार को बनास नदी में डूबे युवक और बुजुर्ग के शव मिल गए हैं। झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी 6 अगस्त तक बढ़ा दी है।
