पुत्रदा एकादशी के मौके पर आज सीकर के खाटूश्यामजी में भक्तों की भारी भीड़ है। एकादशी और कल द्वादशी के मौके पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे। मंदिर को भी कृष्ण-यशोदा और मोर थीम पर सजाया गया है। बाबा की प्रतिमा का हरे रंग के फूलों से श्रृंगार किया गया है।
एकादशी पर कीजिए बाबा के दर्शन

एकादशी के मौके पर केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा,मध्य प्रदेश,पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। ज्यादातर भक्त रींगस तक ट्रेन में आ रहे हैं। ऐसे में यहां रींगस स्टेशन पर देर रात से ही भक्तों की भारी भीड़ है। रींगस कस्बे में स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते में भी बार-बार जाम लग रहा है। जो भी ट्रेन रींगस स्टेशन पर आ रही है या यहां से रवाना हो रही है,उसमें भारी भीड़ है।
चेन स्नैचर पर रहेगी नजर
खाटूश्यामजी में भीड़ को देखते हुए पुलिस,होमगार्ड सहित कुल 1100 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां तीन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारी सीसीटीवी के जरिए पूरी भीड़ पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं खाटू में चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए भी पुलिस लगातार एक्टिव है। सादा वर्दी में कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि हाल ही में खाटू में 3 अगस्त को रविवार के दिन भारी भीड़ होने के चलते तीन महिलाओं की चेन तोड़ ली गई थी।
अब देखिए एकादशी पर भीड़ की तस्वीरें



