Home » राजस्थान » वीआईपी ट्रेड स्कैम का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:लोकेश चौधरी को किशनगढ़ से देर रात दबोचा, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

वीआईपी ट्रेड स्कैम का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:लोकेश चौधरी को किशनगढ़ से देर रात दबोचा, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

करोड़ों रुपए के बहुचर्चित VIP ट्रेड कंपनी घोटाले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड लोकेश चौधरी को आखिरकार पुलिस ने देर रात दबोच लिया। जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी की इस स्कैम में मुख्य भूमिका रही है और वह महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले में आज शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कहानी का खुलासा किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, जिससे घोटाले से जुड़े अन्य चेहरों की जानकारी सामने आ सके।

इस घोटाले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अब्दुल समद सहित कई संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।

वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक दीपक कुमार ने मीडिया से दूरी बनाए रखते हुए किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है। लोकेश की गिरफ्तारी के बाद निवेशकों और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

लोकेश चौधरी के भाई मुकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने उनके भाई को हिरासत में लिया है। साथ ही उसका लैपटॉप, मोबाइल और कुछ दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी के वकील नवीन बैरवा का कहना है कि पुलिस मामले में कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने बहनों से बंधवाई राखी, सुपोषित राजस्थान का लिया संकल्प

महिलाएं सशक्त तो ही देश-प्रदेश विकसित हमारी सरकार प्रदेश को नारी सशक्तीकरण का रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध आंगनबाड़ी