महिलाएं सशक्त तो ही देश-प्रदेश विकसित
हमारी सरकार प्रदेश को नारी सशक्तीकरण का रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध
आंगनबाड़ी बहनें नौनिहालों के भविष्य को बना रही मजबूत एवं स्वस्थ:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने की घोषणा,राखी के अवसर पर प्रदेश की बहनें रोडवेज बसों में कर सकेंगी दो दिन निःशुल्क यात्रा
मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को राखी उपहार स्वरूप 501-501 रुपये किए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित
न्यूज इन राजस्थान जयपुर अनिल शर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र हमारे समाज में संस्कारों के केन्द्र हैं।शिशु की पहली गुरू माता होती है।दूसरी गुरू आंगनबाड़ी की माता-बहनें हैं।इस भूमिका में वे पोषण वितरण के साथ नौनिहालों को मजबूत और स्वस्थ करने का भी कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्त होगी तो ही देश एवं प्रदेश सशक्त बनेगा।हमारी सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देते हुए प्रदेश को सुरक्षित,विकसित और नारी सशक्तीकरण का एक रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुपोषित राजस्थान के लिए आंगनबाड़ी बहनों को पोषण की शपथ भी दिलवाई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बिडला सभागार में मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने, उनके स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित करने एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में अहम योगदान दे रही हैं।साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं नारी तू नारायणी की भावना को साकार करते हुए बहन,पत्नी,माता, संरक्षक के रूप में बखूबी काम कर रही हैं।ग्रामीण तथा शहरी परिवेश में महिलाएं घर-परिवार को आगे बढ़ाती हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बहनों की सुरक्षा-सम्मान का किया वादा
समारोह में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार सहित आंगनबाडी बहनों से राखी बंधवाई।साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को महिलाओं ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा तथा नारियल भी भेंट किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राखी के उपहार स्वरूप प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 501-501 रुपये की राशि हस्तांतरित की।आंगनबाड़ी बहनों को छाता एवं मिठाई भी उपहार स्वरुप भेंट किए गए।इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बहनों के द्वारा मेरी कलाई पर बांधी गई यह राखी मेरा सुरक्षा कवच है।मैं बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान का वादा करता हूं।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राखी के अवसर पर प्रदेश की बहनों के लिए रोडवेज बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की घोषणा की।
डबल इंजन की सरकार के लिए सेवा, सुरक्षा और सशक्तीकरण सर्वप्रथम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन की सरकार सेवा,सुरक्षा और सशक्तीकरण की सोच के साथ कार्य कर रही है।साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सहायिका एवं साथिन के मानदेय में वर्ष 2024 एवं 2025 में 10-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई।हमारी सरकार ने राज्य में एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, 2 हजार 365 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने,आंगनबाडी केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बढ़ाने,केंद्रों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने जैसे निर्णय लिए हैं।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदेश के लगभग 40 लाख बच्चों और महिलाओं को माइक्रो न्यूट्रियंट फोर्टिफाइड पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 5 दिवस गरम मीठा दूध उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना लागू की गई है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नारी सशक्तीकरण का लिखा जा रहा नया अध्याय
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी सशक्तीकरण का नया अध्याय लिखा जा रहा है।भारत वर्तमान में दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है,जहां महिला राष्ट्राध्यक्ष हैं।साथ ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम से संसद तथा विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाओं से महिलाएं सशक्त हो रही हैं।देशभर में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 3 करोड़ महिलाएं इस योजना के तहत लखपति दीदी बनी हैं।प्रधानमंत्री के नारी सशक्तीकरण के प्रयासों में राजस्थान भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।
प्रदेश में बनी 9 लाख 25 हजार लखपति दीदी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तीकरण के लिए निरंतर फैसले लिए गए हैं।राज्य में लखपति दीदी योजना के तहत 18 लाख 25 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित कर 9 लाख 25 हजार लखपति दीदी बनाई गई हैं।प्रदेश में 450 रुपये में गैस सिलेंडर,मा वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी,लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 2 लाख 46 हजार बालिकाओं को डेढ़ लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड,करीब 33 हजार बेटियों को स्कूटी और साढ़े दस लाख से ज्यादा साइकिल वितरण जैसे योजनाओं एवं नवाचारों से महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट,तीन महिला बटालियन, 65 एंटी रोमियो स्क्वॉड,पुलिस थानों में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रदेश की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की माताओं-बहनों के जीवन को सशक्त और समृद्ध बना रही है जिससे विकसित भारत-विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुपोषित बच्चों के लिए स्किम्ड दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम करते हुए दूध युक्त बालाहार प्रीमिक्स पैकेट का शुभारंभ किया।इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार,शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी बहनें मौजूद रहीं।कार्यक्रम से सभी जिलों से भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ीं।

Author: newsinrajasthan
NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.