धौलपुर में कचहरी परिसर स्थित ई-मित्र केंद्र पर एक कॉन्स्टेबल ने संचालक के साथ मारपीट की। कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने ई-मित्र संचालक सुदामा सिंह को थप्पड़ मारे। थप्पड़ मारने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल ने ई-मित्र संचालक को जमकर गालियां दी।
पीड़ित ई-मित्र संचालक सुदामा सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी ई-मित्र और फोटोकॉपी की दुकान कचहरी परिसर में है। उसने करीब एक साल पहले अपने मकान का निर्माण कार्य मिस्त्री मातादीन को दिया था। सुदामा का कहना है कि उसने मिस्त्री के काम का पूरा भुगतान कर दिया था।
8 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे मिस्त्री मातादीन, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह के साथ सुदामा की दुकान पर आया। कॉन्स्टेबल ने दुकान में घुसकर सुदामा के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने सुदामा को थप्पड़ मारे। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने कंप्यूटर और प्रिंटर को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की।
सुदामा के अनुसार कॉन्स्टेबल ने उसे और उनके परिवार को धमकी दी। उसने कहा कि वह उसे घर से उठवा लेगा। साथ ही कचहरी परिसर में दुकान नहीं चलाने देगा। घटना के समय मौके पर ललित कुमार और पड़ोसी दुकानदार मौजूद थे। उन्होंने सुदामा को बचाया। सुदामा ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। उसका आरोप है कि कॉन्स्टेबल जाते वक्त धमकी देकर गया। उसने कहा कि अगर वह थाने गया तो उसे बंद करवाकर बेल्टों से पिटाई करवाएगा और साथ ही जेल भेज देगा।
