अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने तेलंगाना पुलिस की सूचना पर जानवरों की तस्करी करने वाले 7 युवकों को होटल से डिटेन किया है। आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना पर तेलंगाना के आईपीएस के नेतृत्व में अन्य अधिकारी अजमेर पहुंच गए। तेलंगाना पुलिस की ओर से सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सभी आरोपियों को तेलंगाना ले जाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के जिला निर्मल के मुधोल सर्कल में जानवरों की तस्करी से जुड़ा हुआ मामला वर्ष 2025 में दर्ज हुआ था। इसे लेकर तेलंगाना पुलिस आरोपियों की तलाश को लेकर अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही थी। सभी मुंबई से होते हुए अजमेर पहुंच गए थे। तेलंगाना पुलिस को लोकेशन अजमेर में मिलने पर अजमेर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

दरगाह थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम की ओर से दरगाह क्षेत्र के होटल में दबिश दी गई। सभी तस्करों को डिटेन किया। तस्करों के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद तेलंगाना के आईपीएस राजेश मीणा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अजमेर पहुंच गए। जिसमें दो इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर सहित करीब आठ पुलिसकर्मी भी अजमेर पहुंचे। जहां सभी तस्करों को उनके हवाले किया गया।
तेलंगाना पुलिस सभी तस्करों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सभी को तेलंगाना लेकर जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी तस्करों के खिलाफ 7 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह जानवरों को चोरी कर उनकी तस्करी करते और बाद में बड़े दामों में बेचा करते थे।
कई दिनों से अजमेर में थे
जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को ही सभी तस्कर अजमेर पहुंच गए थे। अजमेर के होटल में रूम लेने के बाद सभी कई जगहों पर घूमने भी निकले थे। अब मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
