राजसमंद में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने विधिवत प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनी में 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के समय के हालात की जानकारी मय फोटो दी गई। जिससे आम नागरिकों को उस काले दिवस की सच्चाई का पता चल सके।

’20 लाख लोग हुए थे विस्थापित’ इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने कटारा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को संदेश देने का प्रयास है कि भारत के टुकड़े कैसे हुए थे, इसके लिए कौन जिम्मेदार था। इस दिन 20 लाख लोग विस्थापित हुए और 2 लाख लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी और लाखों लोग बेघर हुए थे।

‘देश के बंटवारे का दर्द कभी नहीं भुलाया जा सकेगा’ वही भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। बंटवारे के समय के हालात आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा की। उसी को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिससे आमजन को सच का पता लग सके।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भाजपा उपाध्यक्ष माधव चौधरी, सविता सनाढ्य, महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज पारीक, वर्धिनी पुरोहित, तरुणा कुमावत, खुश कमल कुमावत, अशोक रांका, प्रवक्ता मुरारी आशिया, नर्बदा शंकर पालीवाल, संपत नाथ सिंह चौहान, हिम्मत कुमावत, मोहन कुमावत, आशीष पालीवाल, चंपा लाल कुमावत सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
