उदयपुर की फलासिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि अश्विन उर्फ अमित हुरजी, मनीष पुत्र शांतिलाल, काशीराम पुत्र हीरालाल निवासी सोम और राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी कैलाश डामोर ने 8 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दीपक, साला अजय भगोरा, दीपक के दोस्त निखिल तिरगर और रमेश खराड़ी फलासिया बाजार में आए हुए थे। वे सीएमएचओ धर्मशाला की तरफ चाय की दुकान पर बैठे थे।
वहां से रमेश व दीपक का साला बाजार गए तो बेटे के दोस्त रमेश व अश्विन उर्फ अमित के बीच पुराने विवाद के कारण अश्विन ने बाजार में रमेश को पकड़कर थप्पड़ मार दिया। तब रमेश खेतों की तरफ भाग गया और दीपक व निखिल के पास आ गया। दीपक का साला अजय भी भागकर वहां आ गया।
उसके बाद वहां आरोपी अश्विन उर्फ अमित अपने साथियों के साथ आया और रमेश के साथ मारपीट करने लगा। इस बीच बेटे दीपक ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे पकड़कर उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
