Home » राजस्थान » पाली में IDFC बैंक में लगी आग:कम्प्यूटर, एसी, फर्नीचर जलकर खाक; सुबह पहुंचा स्टाफ तो धुआं उठता देखा

पाली में IDFC बैंक में लगी आग:कम्प्यूटर, एसी, फर्नीचर जलकर खाक; सुबह पहुंचा स्टाफ तो धुआं उठता देखा

पाली में एक निजी बैंक में आग लगने से बैंक का फर्नीचर, कम्प्यूटर, एसी आदि सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह बैंक खोलने पहुंचे कर्मचारियों को उस समय हुई जब शटर के नीचे से उन्होंने धुआं उठता देखा। इसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड को कॉल किया गया। जिसने मौके पर पहुंच आग को बुझाया। घटना को लेकर बैंक मैनेजर ने कहा कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। नुकसान कितना हुआ इसका आकलन किया जा रहा है।

पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फस्ट बैंक (IDFC FIRST BANK) में आग लगने से जला एसी।
पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फस्ट बैंक (IDFC FIRST BANK) में आग लगने से जला एसी।

कैशियर पहुंचे बैंक तो शटर के नीचे से धुआं उठता दिखा घटना पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST BANK) में हुई। सोमवार सुबह 8.30 बजे बैंक कैशियर रंजन कंवर और ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर अंबालाल सुथार बैंक खोलने पहुंचे तो उन्हें शटर के नीचे से धुआं उठता दिखा। इस पर उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर निखिल बाफना और दमकल को कॉल किया। शटर खोल कर अंदर देखा तो धुंआ ही धुंआ हो रखा था और लग रही थी।

पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फस्ट बैंक (IDFC FIRST BANK) में आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोग।
पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फस्ट बैंक (IDFC FIRST BANK) में आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोग।

आगजनी में सवा 3 लाख का नुकसान घटना की जानकारी मिलने अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत, फायर मैन पारस गहलोत, रेखा देवी, नंदलाल वाहन चालक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सवा 3 लाख का नुकसान होना सामने आया। जिसमें बैंक में लगे एसी, पंखे, फर्नीचर, टेबल-कुर्सी आदि का नुकसान हुआ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के