Home » राजस्थान » बाड़मेर सोलर कंपनी प्लांट से चुराई 25 मॉडल प्लेट:नाकाबंदी में पिकअप में भरी 23 प्लेट्स की बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर सोलर कंपनी प्लांट से चुराई 25 मॉडल प्लेट:नाकाबंदी में पिकअप में भरी 23 प्लेट्स की बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने एक पिकअप गाडी में से सोलर कंपनी की चुराई 23 प्लेट्स बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप को भी जब्त कर लिया है। पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदात और चोरी में शामिल अन्य साथियों को लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार तालों का पार निवासी स्वरूप सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि एमपीन एनर्जी ग्रीन लेट सोलर प्रोजेक्ट पूषड़ प्लांट से चोर 590 वॉट के कुल 25 मॉडल प्लेट चुरा कर ले गए। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर शिव थाने में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया। चोरी स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश शुरू की गई।

नाकाबंदी में पकड़े बदमाश शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश ने बताया- नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाया गया। वहीं गाड़ी में भरे सोलर प्लेट्स के बारे में पूछे जाने पर सवार 2 युवकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर गहनता से पूछताछ करने पर सोलर प्लेट्स चोरी की होना बताया। इस पर पुलिस टीम ने मुलजिम भोमसिंह पुत्र तनसिंह जाति राजपूत निवासी निम्बा पुलिस थाना सांगड़ व देवीसिंह पुत्र लीलसिंह जाति राजपूत निवासी उण्डखा पुलिस थाना सदर बाड़मेर को डिटेन किया।

चोरी की 23 सोलर प्लेट्स जब्त की इनके कब्जे से पिकअप सहित चोरी की 23 सोलर प्लेट्स जब्त किया। पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल नाथूराम, दुर्गाराम, कॉन्स्टेबल डालूराम, राजेश कुमार, गुमानसिंह, उम्मेदसिंह शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के