Poola Jada
Home » राजस्थान » जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए सभी तैयारियां हों सुनिश्चित:जिला कलक्टर

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए सभी तैयारियां हों सुनिश्चित:जिला कलक्टर

जयपुर जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय से पूर्व एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है, ताकि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भव्य,गरिमापूर्ण एवं प्रेरणादायी बन सके। 15 अगस्त को उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं तय समयसीमा में पूर्ण कर ली जाएं।जिला कलक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी चौगान स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में मंच व्यवस्था,ध्वनि प्रसारण प्रणाली,यातायात एवं पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था,आमंत्रण पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम,बच्चों के बैठने की व्यवस्था,पेयजल एवं चिकित्सीय सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाओं को समन्वयपूर्वक सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर रोशनी,रंगोली,सजावट एवं साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ समारोह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिये।साथ ही जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने इस अहम पर्व के अवसर पर आयोजित समारोह में जन प्रतिनिधियों,पूर्व सैनिकों,विरांगनाओं, उत्कृष्ट खिलाड़ियों,लोक कलाकारों, पत्रकारिता,सामाजिक-धार्मिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों की विभूतियों को ससम्मान आमंत्रित करने के निर्देश दिये।

साथ ही जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति, सामाजिक एकता और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर की झलक प्रस्तुत करें, जिससे आमजन में राष्ट्रभक्ति का भाव और प्रबल हो।जिला कलक्टर ने अधिकारियों को समारोह में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अधिक से अधिक घरों,प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये।

साथ ही जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि जयपुर न केवल राजस्थान की राजधानी है,बल्कि अपनी ऐतिहासिक विरासत,सांस्कृतिक धरोहर और “विश्व धरोहर शहर” के गौरव के साथ देश-विदेश में पहचान रखता है।ऐसे में यहां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन इस गौरवशाली परंपरा के अनुरूप भव्य और प्रेरणादायी होना चाहिए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त करन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर, पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) देवेंद्र कुमार जैन,अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मुकेश कुमार मूंड,जयपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,परिवहन विभाग,विद्युत विभाग,रसद विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

धौलपुर में साइबर ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर खुलवाता था खाता, ठगी की रकम डलवाते थे

धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के